*अमूल्य रतन* 134
अव्यक्त मुरली दिनांक: 25 अक्टूबर 1969

*कंट्रोलिंग पावर की कमी को मिटाने के लिए*

अपनी बुद्धि को कंट्रोल करने के लिए कई बातों को हल्का करना पड़ता है। सभी से हल्की होती है आत्मा (बिंदी)।

*कंट्रोल करने के लिए फुल स्टॉप करना होता है।* जो बीत चुका उसको भूल जाओ। देखा, किया; फिर एकदम उसको समाप्त कर दो। समाप्त करना अर्थात् बिंदी फुल स्टॉप करना।

यहांँ भी क्वेश्चन(?) किस बात में, अजब(!) किस बात में, फुलस्टॉप(.) किस बात में देना है, यह पूरी पहचान ना होने के कारण प्रवीण नहीं बनते हैं।

*अगर ज्ञान का पेट्रोल है तो कंट्रोल है। बुद्धि रूपी टंकी में पेट्रोल को जमा रखो।*

_अव्यक्त मुरलीयों से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो संपर्क करें-_ *amulyaratan@godlywoodstudio.org*