*अमूल्य रतन* 235
अव्यक्त मुरली दिनांक: *02 April 1970*

*गुह्य पहेली*

_आप लोग मन में जो संकल्प करते हो वह आपके मन में पीछे आता है उनके पहले बापदादा के पास स्पष्ट हो जाता है।_ क्योंकि *संपूर्ण बनने से ड्रामा की हर नूंध स्पष्ट देखने में आती है।* इसीलिए ड्रामा की नूंध को पहले से ही स्पष्ट देख सकते। *भविष्य देख कर के पहले से बात करते हैं।* फिर _जब आप लोग पार्ट बजाते तो बापदादा भी पार्ट बजाते हैं।_ आप रूह रुहान का पार्ट बजाते हो, बापदादा सुनने का पार्ट बजाते हैं।

*जो जैसा है वैसा स्वयं को पूरा न भी जान सके लेकिन बापदादा जान सकते हैं।*

*साकार के संपूर्ण स्थिति के श्रेष्ठ लक्षण*

संस्कार उपराम और साक्षी दृष्टा।
*इन गुणों से सर्व के दिलों पर विजयी होंगे।* और भविष्य में विश्व महाराजन बनते हैं।

_*अव्यक्त मुरलीयों से संबंधित* कोई भी प्रश्न हो तो संपर्क करें-_ *amulyaratan@godlywoodstudio.org*