*अमूल्य रतन* 249
अव्यक्त मुरली दिनांक: *28 May 1970* शीर्षक: *हाई जंप देने के लिए हल्का बनो*

*हाई जंप देने वालों के लक्षण*

एक है अंदर *अपनी अवस्था का हल्कापन।* दूसरा  बाहर में एक दो के *संबंध संपर्क में* आना होता है तो वहां भी हल्कापन।

*तपस्या ऐसी हो*

जो जैसा भी हो, जहां भी हो, जैसी भी परिस्थिति हो उन सभी का सामना कर सके। क्योंकि समस्याओं को मिटाने वाले बनकर निकलना है ना कि खुद समस्या बन जाना है।

*काली रुप और शीतला रूप*

जब सर्विस पर, कर्तव्य पर हो तो काली रूप बनना चाहिए इससे कभी भी किसी पर बलि नहीं चढ़ेंगी।
काली रूप बनने से अनेकों की समस्याओं को हल कर सकेंगी।

_*अव्यक्त मुरलीयों से संबंधित* कोई भी प्रश्न हो तो संपर्क करें-_ *amulyaratan@godlywoodstudio.org*