*अमूल्य रतन* 245
अव्यक्त मुरली दिनांक: *14 May 1970*

*लॉ मेकर्स का टाईटल*

सतयुग में जो भी लॉज चलने वाले हैं उसे बनाने वाले आप हो। यह स्मृति में रखने से हर कदम सोच-समझकर उठाएंगे।
*जो संकल्प आप करेंगे, जो कदम आप उठायेंगे, आपको देख सारा विश्व फॉलो करेगा।* आपकी प्रजा भी फॉलो करेगी। इसमें भी नंबर होते हैं।

आप एक एक के पीछे आपकी राजधानी है। इतनी बड़ी जिम्मेदारी समझकर चलने से स्वभाव व संस्कारों का समर्पण समारोह जल्दी हो जाएगा।

*संगम युग*

संगम युग है सर्व बातों का बीज डालने का समय। हर दैवी रस्म का बीज डालने का यह संगम युग है।

*संगमयुगी दरबार सतयुगी दरबार से भी ऊंची है।*

_*अव्यक्त मुरलीयों से संबंधित* कोई भी प्रश्न हो तो संपर्क करें-_ *amulyaratan@godlywoodstudio.org*