*अमूल्य रतन* 277
अव्यक्त मुरली दिनांक: *02 July 1970*

*सर्च लाइट बनने के लिए*

जितना स्वयं को सर्च कर सकेंगे उतना ही सर्च लाइट बनेंगे।

*विल पावर और वाइड पावर*

अभी पॉवरफुल भी नहीं लेकिन विलपॉवर वाला बनना है।
विलपावर और वाइड पॉवर अर्थात् बेहद की तरफ दृष्टि और वृत्ति।

*चक्कर लगाकर चक्रवर्ती राजा बनो*

जो एक ही स्थान पर स्थित हो सर्विस भी कर रहे हैं लेकिन बेहद में चक्र नहीं लगाते हैं तो भविष्य में भी उन्हों को इंडिविजुअल (individual) राजाई मिल जायेगी।

*विश्व का राजा वह बनेंगे जो विश्व की हर आत्मा से संबंध जोड़ेंगे और सहयोगी बनेंगे।* जैसे बापदादा विश्व के स्नेही और सहयोगी बने। वैसे ही बच्चों को फॉलो फॉदर करना है।

_*अव्यक्त मुरलीयों से संबंधित* कोई भी प्रश्न हो तो संपर्क करें-_ *amulyaratan@godlywoodstudio.org*