*अमूल्य रतन* 287 *इविल स्पिरिट्स व इविल संस्कारों से बचने के लिए* समय, संकल्प और शक्ति की बचत कर *बिंदी रूप की स्थिति को बढ़ाने से कोई भी इविल स्पिरिट्स व इविल संस्कार का फोर्स आप लोगों पर वार नहीं करेगा।* और आप लोगों का शक्ति रूप ही उन्हों को मुक्त करेगा। इविल स्पिरिट्स को भी मुक्त करना है क्योंकि अभी अंत का समय है, अति में जाकर फिर उन्हों का अंत होगा। *सर्विस का रूप* सर्विस का रूप भी बड़ा सूक्ष्म होता जाएगा। इसलिए अपने सूक्ष्म स्वरूप की स्थिति बढ़ाओ। *एक एक को दस का कार्य करना पड़ेगा।* *शक्तियों की भुजाओं का अर्थ* है इतनी *सर्विस में मददगार बनना।* _*अव्यक्त मुरलीयों से संबंधित* कोई भी प्रश्न हो तो संपर्क करें-_ *amulyaratan@godlywoodstudio.org* |