*अमूल्य रतन* 03

मुरली दिनांक‌: 02 फरवरी 1969

शीर्षक: *अव्यक्त मिलन के अनुभव की विधि*

*अव्यक्त मिलन का अनुभव प्राप्त करना चाहते हो तो*
अव्यक्त स्थिति में स्थित होकर रूहान करो तो अनुभव करेंगे कि सचमुच बाप के साथ बातचीत कर रहे हैं और इसी रूहान से संदेशों को कई दृश्य दिखाते हैं वैसे ही बहुत गुह्य और गोपनीय रहस्य अनुभव करेंगे।

अव्यक्त स्थिति में वही स्थित हो सकेंगे जो सारा दिन *अंतर्मुख स्थिति* में स्थित होंगे