*अमूल्य रतन* 82
अव्यक्त मुरली दिनांक: 16 जुलाई 1969
*कम खर्च बालानशीन का यथार्थ अर्थ*
एकनामी के साथ यह मंत्र भी नहीं भूलना। एकाॅनामी भी हो साथ साथ जितनी एकाॅनामी उतना ही फ्रॉक दिल भी हो। *फ्रॉक दिल में एकाॅनामी समाई हुई हो।* इसको कहा जाता है कम खर्च बालानशीन।
*मेहमान नवाजी में सन शोज़ फादर*
जिनके घर में बहुत मेहमान आते हैं वह बहुत भाग्यशाली होते हैं। आप भी भाग्यशाली हो क्योंकि ज्यादा से ज्यादा मेहमान आपके पास आते हैं। लेकिन मेहमान नवाजी भी करनी पड़ती है।
*मेहमान नवाजी ऐसे करो जो उनको सदा के लिए अपना बना दे।* एक दिन की मेहमान नवाजी में पूरे जीवन के मेहमान बनाना। इसको कहा जाता है सन शोज़ फादर।
*मुख्य चार बातें नहीं भूलनी है* 1. शिक्षा 2. सावधानी 3. नंबर वन का ठप्पा और 4. एक दो को आगे कर उन्नति को पाना।