*अमूल्य रतन* 93
अव्यक्त मुरली दिनांक: 23 जुलाई 1969
शीर्षक: *सफलता का आधार परखने की शक्ति*

*परखने की शक्ति बढ़ाने का पुरुषार्थ*

01. दिल की सफाई के साथ-साथ *बुद्धि की सफाई* जास्ती चाहिए।

02. संकल्प की जो सकती है उसको *ब्रेक लगाने की पावर* हो। मन का संकल्प या बुद्धि की जजमेंट जो भी हो।

03. ब्रेक के साथ *मोड़ने की शक्ति* भी चाहिए।
इसी को ही याद की शक्ति व अव्यक्त शक्ति कहा जाता है।

इससे बुद्धि की शक्ति को व्यर्थ नहीं गवाएंगे। *शक्ति वेस्ट ना होकर जमा होती जाएगी।* जितनी जमा होगी उतनी ही *परखने की और निर्णय करने की शक्ति बढ़ेगी।*