*अमूल्य रतन* 271 *बुद्धि को शक्तिशाली बनाने के लिए* बापदादा बुद्धि की ड्रिल कराते हैं जिससे परखने की और दूरांदेशी बनने की क्वालिफिकेशन इमर्ज हो जाये। *प्रोग्राम फिक्स तो प्रोग्रेस भी फिक्स* जितना जितना अपनी सीट फिक्स करेंगे समय भी फिक्स करेंगे तो अपना प्रवृत्ति का कार्य भी फिक्स कर सकेंगे। *इस व्यक्त देश में रहने का कारण* अब *संपूर्ण बनकर औरों को भी संपूर्ण बनाना* बाकी रह गया है। जो बनता है वह फिर सबूत भी देता है। बाकी इस कार्य के लिए व्यक्त देश में रहना है। _*अव्यक्त मुरलीयों से संबंधित* कोई भी प्रश्न हो तो संपर्क करें-_ *amulyaratan@godlywoodstudio.org* |