*अमूल्य रतन* 199
अव्यक्त मुरली दिनांक: *25 जनवरी 1970*
*चार्ट चेक करने की विधि*
सिर्फ रात को चार्ट चेक करते हो तो सारा दिन तो ऐसे ही बीत जाता है। _हर घंटे के हर कर्म में चेकिंग चाहिए।_
*संपूर्णता का लक्ष्य रखने से संपूर्ण राज्य में आएंगे।*
जितने ज्यादा प्रजा बनाएंगे उतना नजदीक आएंगे और नजदीक वाले हर कार्य में साथ रहेंगे।
*संपूर्ण बनने के लिए*
सारे कल्प की तकदीर बनाने का समय अब है। इस समय को अमूल्य समझकर प्रयोग करो तब संपूर्ण बनेंगे।
एक सेकंड गंवाया गोया पदमों की कमाई गंवाई, अटेंशन इतना रखेंगे तो विजयी बनेंगे।
_अव्यक्त मुरलीयों से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो संपर्क करें-_ *amulyaratan@godlywoodstudio.org*