*अमूल्य रतन* 119
अव्यक्त मुरली दिनांक: 03 अक्टूबर 1969

*संपूर्ण समर्पण का छाप अगर नहीं लगा तो*

आप आत्माओं की स्वर्ग में वैल्यू कम हो जाएगी।
अपनी राजधानी में समीप आने के लिए यह छाप लगाना।

*माताओं* को *नष्टोमोहा का मंत्र* मिला।
*पांडव* सेना को *संपूर्ण समर्पण का मंत्र।*

*पांडवों का गायन है कि गल कर खत्म हो गए – यादगार*

पहाड़ों पर नहीं लेकिन ऊंची स्थिति में गल कर अपने को निचाई से बिल्कुल ऊपर जो *अव्यक्त स्थिति है, उसमें गल गए।*
अर्थात् उस *अव्यक्त स्थिति में संपूर्णता को प्राप्त हुए।* यह पांडवों का यादगार भी है।

_अव्यक्त मुरलीयों से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो संपर्क करें-_ *amulyaratan@godlywoodstudio.org*