*अमूल्य रतन* 177
अव्यक्त मुरली दिनांक: *23 जनवरी 1970*

*बापदादा द्वारा प्रेरणा व शुद्ध रेस्पांस के लिए*

_व्यर्थ संकल्पों की कंट्रोलिंग पावर चाहिए।_ व्यर्थ संकल्प चलने के कारण जो बापदादा द्वारा ओरिजिनल प्रेरणा कहे व शुद्ध रेस्पांस मिलता है वह मिक्स हो जाता है।

*जिनके व्यर्थ संकल्प नहीं चलते वह अपने अव्यक्त स्थिति को ज्यादा बढ़ा सकते हैं।*

*सेवाकेंद्र का वायुमंडल*

सेवाकेंद्र के वायुमंडल को ऐसा आकर्षणमय बनाओ जो *अव्यक्त वतन देखने में आये। दूर से ही महसूस करें कि इस घर के बीच में कोई चिराग है।*

*आशीर्वाद कैसे मिलती है?*

_जितना जितना आत्माभिमानी बनते हैं उतना आशीर्वाद भी मिलती है।_ यहां स्थूल में कोई आशीर्वाद नहीं मिलती है। *अगर बापदादा का आशीर्वाद नहीं होता तो यहां तक कैसे आते? हर सेकंड बापदादा बच्चों को आशीर्वाद दे रहे हैं।*